ईद पर पूरी घाटी में कर्फ्यू, ड्रोन से नजर | Kashmir Valley Under Curfew On Eid

2019-09-20 1

पिछले कई वर्षों में पहली बार कश्मीर घाटी के सभी दस जिलों में मंगलवार को ईद के मौके पर हिंसा रोकने के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेना से तैयार रहने के लिए कहा गया है और अगर घाटी में हिंसा होती है तो सेना मोर्चा संभालेगी। घाटी में दो महीने से अधिक समय से अशांति व्याप्त है और अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों की ग्रामीण क्षेत्रों के उन बिन्दुओं पर पहले ही तैनाती की गई है जिनका हिंसक प्रदर्शनों का इतिहास रहा है। कश्मीर में वर्ष 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद संभवत: यह पहली बार है जब ईद के मौके पर कर्फ्यू लगाया जाएगा।